


गोपालपुर – लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत तीन लाख रुपए की राशि से डुमरिया चपरघट पंचायत के कालिंदीनगर गाँव में शुक्रवार को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को ग्रामीणों को समर्पित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार तीन शौचालय व स्नानागार पुरुषों के लिए व तीन शौचालय व स्नानागार महिलाओं के लिए बनाया गया है. मौके पर मुखिया खगेश सिंह, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार वाररूम कर्मी राहुल कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.
