गोपालपुर प्रखंड के नो पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद चुनाव प्रचार में सोमवार से जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर के एड़ी चोटी मेहनत कर रहे हैं। यहां तक की प्रतिबंधित जगहों पर भी बैनर पोस्टर से प्रचार किया जा रहा है जबकि नो पंचायत में लगभग65 हजार 321मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल प्रत्याशी 1115 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मुखिया पद में 52 उम्मीदवार है।
पंचायत समिति पद में 53 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि वार्ड सदस्य के लिए 631 उम्मीदवार मैदान में है। पंच पद के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में है। इस चुनाव को लेकर के कुल 122 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें आधे से अधिक मतदान केंद्र को अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च एवं निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।