


वाईसीसी टूर्नामेंट बाबू टोला कमला कुंड का फाइनल मैच नवगछिया व तेतरी के बीच खेला गया। तेतरी के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 का टारगेट दिया। जिसके जवाब में तेतरी की टीम 106 रन पर सिमट गई। विजेता टीम को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रतिनिधि अमर कुमार यादव के द्वारा एक शील्ड एवं 6100 रुपये से पुरुस्कृत कर उसे सम्मानित किया।
