


गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर गांव में भाजपा नेता आलोक सिंह के घर पर दोपहर में अजगर जैसा दिखने वाला सांप दिखा जिससे घर में हड़कंप मच गया। छठ के मौके पर कई लोग बाहर से आने के कारण अफरा-तफरी मच गया।इस सांप को लेकर के तत्काल इसकी सूचना नवगछिया वन विभाग के अधिकारी को दिया गया। जिसके उपरांत वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार के द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया एवं साथ में लेकर के गए। वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि यह सांप कॉमन सेंस नमक है।यह नॉन वायरस सांप है इस इलाके में यह कुछ जगहों पर मिलता है।
