0
(0)

अपराधी हुआ मस्त, पुलिस हुआ पस्त

मामला पुरुस्कृत थाना अध्यक्ष के छेत्र में गोपालपुर सुकटिया बाजार का

बाजार व्यवसायियों में दहशत का माहौल

भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना छेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत में घने आबादी के बीच में नवीन मास्टर के घर के दुकान जो की किराए पर लगाया था उस दुकान में स्वर्ण दुकानदार टिंकू सोनी के यहां देर रात्रि को एक बजे भीसन डकैती का मामला प्रकाश में आया है। जहां देर रात्रि एक बजे दुकान का सटर का ताला तोड़ कर सात लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण का डकैती किया गया।जिसमे कई कीमती आभूषणों को डकैत के द्वारा लेकर फरार हो गया।मकान में रह रही मकान मालकिन द्वारा बताया गया की देर रात्रि करीब 1 बजे के समय में सटर का ताला तोड़कर अंदर खटखटाने की आवाज सुने तो दुकान वाले को फोन कर इसकी सूचना दिया की दुकान में किसी प्रकार का हलचल हो रहा है तो दुकान का दुकानदार जब सड़क पर अपना दुकान देखने आया तो वहां दुकानदार को डकैतों द्वारा हथियार सटा दिया और लोहे की रोड से प्रहार कर सर को फोर दिया जब देरी होने लगा तो उक्त का अन्य दो परिवार भी मौके पर बारी बारी से पहुंचा और अपराधी ने मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की अपराधी लगभग 10 से 12 की संख्या में मौजूद होंगे।जिसके द्वारा लगभग 3 लोगो को घायल कर दिया है।वही आस पास के लोगो को आज से 50 वर्ष पूर्व की घटनाओं का याद दिलाने लगा और कहा आज से 50 वर्ष पूर्व इसी बाजार में रामधनी शाह के घर में डकैती की वारदात अंजाम दिया गया था जिसमें रामधनी शाह को अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई थी। उसके 10 वर्ष बाद भी इसी बाजार में जगह जगह कई डकैती और हत्या हो चुकी है।वही समय आज फिर दोहराया गया है जिससे पूर्व का समय याद आता है तो रुह कांप जाता है कही वही दौर फिर से वापस तो नही आ गया है हम आपको बता दे की यह आये दिन कई अपराधिक घटना आइसे थाना अध्यक्ष के क्षेत्र में हो रहा है जिस थाना प्रभारी को नवगछिया पुलिस अधिक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा कार्यकुशलता में निपुणता को लेकर प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

सवालयह उठता है की जिस
पुलिस जिला नवगछिया के आला अधिकारियो का पुरुस्कार से नवाजने का मापदंड जिस छेत्र में जितना अपराध हो आइसे अधिकारियो को उतने ही पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है।

जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है

भाजपा के मीडिया प्रभारी रवि कुमार साह ने कहा कि सुकटिया बाजार में स्वर्ण व्यावसायी टिंकू सोनी के दुकान में अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस बल के द्वारा रात्रि गस्ति भी की जाती है, उसके दरम्यान घटना को अंजाम देना यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार के कथित सुशासन राज अब जंगलराज में बदल गई है । जिससे अब अपराधियों का मनोबल चरम पर है और प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला महामंत्री आलोक सिंह और जिला मीडिया प्रभारी रवि कुमार साह ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर चोरी की गई वस्तु को रिकवर कर अपराधी को जेल में डाले अन्यथा हमलोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: