नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटरस्तरीय विद्यालय के प्रांगण में प्रखण्ड गोपालपुर एवं इस्माईलपुर प्रखण्ड के उच्च एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक का उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली – 2023 में वर्णित प्रावधानों में पूर्व में वर्ष 2006 से 2020 तक नियुक्त शिक्षकों की हितों की उपेक्षा की गई है। राज्यकर्मी के दर्जा देने के लिए उन्हें बी० पी० एस० सी० से आयोजित परीक्षा पास करनी होगी।
शिक्षकों को लम्बी अवधि तक सेवा देने के पश्चात पुन: परीक्षा लेकर राज्यकर्मी देने की मंशा ,शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी के साथ धोखा भी हैं । बहुत सारे शिक्षक सहयोगी ऐसे हैं जो चंद वर्षों में सेवानिवृत होने की कगार पर हैं। बैठक में सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की वर्तमान में चल रहे जातिगणना का बहिष्कार करना,समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा,स्वेच्छिक स्थानांतरण,पुराने पेंशन की माँग इत्यदि हैं ।
वही मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार विद्यार्थी ,प्रखंड सचिव आनंद सुधा, अनुमंडल अध्यक्ष शंकर कुमार मंडल, राज्य पार्षद मनोज कुमार, दीनानाथ राम, ललन कुमार, रमेश चंद्र यादव,अरविंद कुमार,सुबोध कुमार जयसवाल, बाबूलाल पंडित, चंदन कुमार सिंह, मनोज दास , ब्रजेश कुमार झा, मनजीत कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार, गुलाम मोहम्मद मुस्तफा,
राजा राम पंडित, रंजीत कुमार, गुड्डू पासवान, राजेश खन्ना, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार नवनीत कुमार, जय किशोर गुप्ता मोहम्मद शाकिर अली, ज्वाला कुमार, प्रेम कुमार सिंह, मनीष कुमार मंडल ,संजीव कुमार परमार , हेमेंद्र कुमार, मोहन कुमार पंडित, अमरीश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे ।