नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख सहित विभिन्न पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में बाढ़ के दौरान चौदह अलग अलग स्थानों पर बाढ़ राहत शिविर चलाने का निर्णय लिया गया .
इन शिविरों में बाढ़ पीड़ितों के भोजन आवास के साथ-साथ माल मवेशियों के चारे की व्यवस्था की जायेगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान प्लास्टिक शीट का पर्याप्त स्टाॅक के साथ साथ जीवन रक्षक दवा व चिकित्सकों की टीम बनाया गया है. तीन स्थानों पर पशु चारे का वितरण किया जायेगा.शुद्ध पेयजल व चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की जायेगी. बैठक में बडी संख्या में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी.