गोपालपुर प्रखंड में अब तक आधा दर्जन से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हो इलाजरत हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि डेंगू के लक्षण वाले दर्जनों मरीजों की जांच के लिए सैंपल भागलपुर भेजा गया है. फिलहाल ऐसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जो गांव में ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं. प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बड़े पैमाने पर छिड़काव कराने की मांग की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में न तो ओपीडी भवन है और न इमर्जेंसी भवन है. ऐसे में बरामदे पर बेड लगा कर मरीजों का इलाज किया जाता है.
गोपालपुर में अब तक आधा दर्जन से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हो इलाजरत ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर September 28, 2023Tags: gopalpur me