नवगछिया : गोपालपुर अंचल में बाढ पूर्व की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि सभी पंचायतों के लिये अलग -अलग राहत एवं बचाव दल का गठन व ऊँचे व सुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया गया है.
मकंदपुर पंचायत के लिये राहत बचाव दल के सदस्य ग्रामीण आवास सहायक ज्वाला प्रसाद, टोला सेवक पलटन रजक, तैराक मनोहर शर्मा,प्रभारी कर्मचारी मनरेगा पीटीए धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी पर्यवेक्षक मनरेगा जेई रोहित झा व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये गये हैं.
गोसाईंगाँव पंचायत के लिये शंभू रजक टोला सेवक, पंकज कुमार पंचायत रोजगार सेवक, तैराक मदन साह, प्रभारी कर्मचारी विनोद कुमार राजस्व कर्मचारी, पर्यवेक्षक रोहित झा जेई व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार बनाये गये हैं.
अभिया -पचगछिया पंचायत के लिये बबलू कुमार विकास मित्र, राकेश कुमार रजक टोला सेवक, चन्द्रशेखर सिंह गोताखोर, प्रभारी कर्मचारी विजय कुमार पंचायत रोजगार सेवक, डुमरिया चपरघट पंचायत के लिए युगेश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक ,प्रभात कुमार पंचायत रोजगार सेवक, अभिषेक कुमार तैराक तथा प्रभारी कर्मचारी मनीष श्याम त्रर्दशी पंचायत रोजगार सेवक, .
गोपालपुर डिमाहा पंचायत के लिये रमेश कुमार विकास मित्र, युगेश कुमार ग्रामीण आवास सहायक, सचिदानंद मंडल पंचायत रोजगार सेवक व शैलेन्द्र कुमार यादव गोताखोर ,सैदपुर पंचायत के लिये लालू रजक टोला सेवक, किंकर किशोर रजक टोला सेवक व आशीष कुमार तैराक ,सुकटिया बाजार पंचायत के लिये कमलेश्वरी रजक टोला सेवक,विजय कुमार पंचायत रोजगार सेवक, विनोद कुमार यादव तैराक,.
विनोद मोदी, फुलेश्वर सिंह तिनटंगा करारी पंचायत के लिये रामस्वरूप रिक्सायन टोला सेवक, रजनीश कुमार किसान सलाहकार, अजीत कुमार तैराक, बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के लिए प्रकाश रजक टोला सेवक, निरोज कुमार किसान सलाहकार, कुन्दन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक यादव तैराक को नामित किया गया है।