नवगछिया के गोपालपुर में बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस पर पथराव किया। यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया इलाके में हुई, जब पुल का गेट खोलने को लेकर लोग आक्रोशित हो गए।
बीते दिनों पुलिस ने स्थानीय लोगों को सूचना दी थी कि निचले इलाके के लोग जल्द से जल्द अपने घर खाली कर दें क्योंकि मकंदपुर से लेकर तीनटंगा तक बने 5 भंवरा पुल के गेट को पानी के दबाव के कारण खोला जाएगा। बावजूद इसके, लोगों ने इलाका खाली नहीं किया और पुलिस द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन नहीं किया। सोमवार को पुलिस जब भमरा पुल के गेट खोलने पहुंची, तो सैदपुर इलाके में एक भंवरा पुल का गेट पहले खोला गया और फिर दूसरे का। इस दौरान जब पुलिस सैदपुर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मकंदपुर तीनटंगा 14 नंबर मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। जब पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में परवत्ता थाना के निजी चालक चंदन कुमार, NDRF के एक जवान और कुल पांच लोग जख्मी हो गए। आक्रोशित लोगों ने परवत्ता थाने के पुलिस वाहन पर भी पत्थर फेंके और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल स्थिति सामान्य है। इस संबंध में एसपी पूरण झा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।