


नवगछिया । स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गोपालपुर और रंगराचौक प्रखंडों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा उठाव, सामुदायिक स्थलों की सफाई और अपशिष्ट प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस पहल के तहत, गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने घरों का कचरा डस्टबिन में डालें और स्वच्छता कर्मियों के साथ सहयोग करें। रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि स्वच्छ प्रखंड, पंचायत और गांव बनाने में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक स्थलों और अपने घरों की सफाई पर विशेष ध्यान दें और गंदगी को फैलने से रोकें।
इस अभियान में तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया नगीना पासवान, ब्लॉक कार्डिनेटर विकास कुमार, आशीष और स्वच्छता कर्मी भी मौजूद थे।
