नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र में अब पोस्टर वॉर का दौर शुरू हो चुका है। हर ओर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के होर्डिंग-बैनर चर्चा का केंद्र बन रहे हैं।
प्रेम सागर डब्लू यादव का बढ़ता प्रभाव
नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने दीपावली, छठ और नववर्ष के अवसर पर अपने बैनर-पोस्टर पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगाकर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। उनकी इन गतिविधियों ने यह चर्चा तेज कर दी है कि वे राजद से टिकट के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। भागलपुर में आयोजित तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भी प्रेम सागर डब्लू यादव के होर्डिंग ने उनकी दावेदारी को और मजबूत किया।
संजीव कुमार और अमित राणा की सक्रियता
गोपालपुर क्षेत्र में रंगरा प्रखंड के प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने तेजस्वी यादव सहित राजद के दिग्गज नेताओं के साथ अपने पोस्टर-बैनर लगाकर टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। वहीं, पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. आर.के. राणा के पुत्र अमित राणा की भी चुनावी सक्रियता चर्चा में है। अमित राणा भी राजद से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटे हैं।
अन्य दावेदारों की दौड़
पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश यादव और संजय मंडल का नाम भी टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल है। क्षेत्र में करीब एक दर्जन चेहरे राजद से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
गोपाल मंडल की मजबूत पकड़
गोपालपुर विधानसभा सीट पर लगातार चार बार से जदयू के विधायक गोपाल मंडल का कब्जा है। हाल ही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अपने समर्थकों की भीड़ जुटाकर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी स्थिति मजबूत है। उनके पुत्र आशीष मंडल भी अब राजनीति में अपनी भूमिका निभाने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
जातीय समीकरण का खेल
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र यादव और गंगोता समाज बाहुल्य क्षेत्र है। वर्तमान विधायक गोपाल मंडल और सांसद दोनों ही गंगोता समाज से हैं। ऐसे में जातीय समीकरण चुनावी गणित का अहम हिस्सा बनेगा।
राजनीतिक गर्मी तेज
चुनाव भले ही अभी दूर हों, लेकिन गोपालपुर क्षेत्र में दावेदारों की सक्रियता और पोस्टर वॉर ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। अब देखना यह होगा कि पार्टी किसके पक्ष में फैसला करती है और गोपालपुर से किसे नामित किया जाता है।