बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे गोपालपुर पीएचसी में कबाड़ वाले द्वारा आग लगाई गई। जिसमें वहां पर वर्षों से खराब पड़ी एंबुलेंस में आग पकड़ ली। आग पकड़ते ही स्थिति भयावह हो गई। अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों में भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस अन्य कई सामान को डाक लगाकर जिला मुख्यालय से बेचा गया था।
जिसमें पटना से आई टीम ने खरीद कर ले जा रहा था। वही एंबुलेंस में मधुमक्खी के छत्ता को हटाने के लिए आग लगा दिया।जिसमें स्थिति बहुत ही भयावह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।जिसमे बहुत बड़ी घटना होने से बच गया। वही आग के बगल में दवाई का स्टोर था। साथ ही बिजली का बड़ा ट्रांसफर भी लगा था।
अब सबसे बड़ी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है आखिर इस तरह आग लगाने का इजाजत किसने दिया।
वही जब इस मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार से पूछना चाहा तो इस पूरे मामले से बचते नजर आए।