


गोपालपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। सातवें दिन आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर पीएचसी पहुँचीं।वहीं धरना पर बैठ कर हमारी माँगें पूरी करो, आशा को धमकी देना बंद करो, नारे के साथ जमकर नारेबाजी एवं हड़ताल सुरु कर दी। वहीं मंगलवार को आशा फैसलीटेटर आशा वर्मा ने बताया कि हमारी माँग है कि फेसीलीटेटर और आशा बहनो को प्रतिमाह मानदेय मिले। लेकिन आशा बहन 30 दिन काम करती है।मात्र 20 दिन का मजदूरी मिलता है।

जो बहुत बड़ा नाइंसाफी है। उन्होंने बताया कि गोपालपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार बिना कार्ड के घर घर पहुंच कर अपने से दवाई का डिब्बा लेकर सुई लगवा रहे हैं।पहले खुद प्रभारी बोलते थे कि बिना कार्ड का सुई नहीं देना है। आज खुद वही अपने से बनाए गए नियम को ताक पर रखकर बिना कार्ड का सुई लगवा रहे हैं। जो जांच का विषय है। धरना में शामिल सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं फेसीलीटेटर ने एक स्वर में कहा कि माँगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा।मौके पर आशा कार्यकर्ता नीलिमा कुमारी, रूपा कुमारी ,रूबी कुमारी, संजना देवी, रिंकू देवी , नूतन देवी, देवंती अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थी।
