


गोपालपुर – हालाँकि बिहार सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई है. परन्तु पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले गाँव की गलियों में घूम -घूम कर जनता की टोह लेने में लग गये हैं. जहाँ वर्त्तमान मुखिया अपनी उपलब्धियों को प्रचारित कर पुनः चुनावी दंगल में अपनी जीत पक्की मान कर उतरने की तैयारी में हैं.

वहीं चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने वाले नये प्रत्याशियों द्वारा पंचायतों का सम्यक विकास वर्त्तमान प्रतिनिधियों द्वारा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबन्द करने में लगे हैं. बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर, तिनटंगा करारी, गोपालपुर डिमाहा,अभिया पचगछिया, मकंदपुर, गोसाईंगाँव, बाबू टोला कमलाकुंड, डुमरिया चपरघट व सुकटिया बाजार पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव मतदान के द्वारा होना है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है.

