नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक प्रखंड के आईटी भवन के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने की। यह बैठक ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान को लेकर के किया गया था। लेकिन इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी नहीं रहने पर पंचायत समिति सदस्यों ने इस बैठक को कोल्लम के युक्त नहीं माना लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा इस बैठक को ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान की बात कह कर शुरू कराया गया।
जिसमें हर पंचायत से योजना लिया गया इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि के पति एवं अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर उपस्थित हुए। इस बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया। साथ ही नल जल योजना में शुद्ध पेयजल नाली सड़क आदि को ले करके भी चर्चा किया गई। इस मौके पर उपप्रमुख बाबू मनी उर्फ कमाडो यादव के द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर के कार्य की प्रगति लाने की मांग किया गया। साथ ही बिजली स्वास्थ शिक्षा में सुधार लाने की मांग किया। सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार उर्फ गुड्डू राजा ने नल-जल योजना के टूटी हुए सडक को तत्काल बनाने की की मांग किया।
साथ ही शुद्ध पेयजल को लेकर के आरो लगाने की विभाग के इस अवसर पर इस मौके पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार यादव सुकटिया बाजार पंचायत के पंचायत समिति पति मनजीत कुमार मुखिया अमित चौधरी राघवेंद्र मंडल अश्वनी कुमार नगीना पासवान अधिकारियों में कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी आपूर्ति पदाधिकारी ओम प्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधांशु कुमार आदि उपस्थित थे। इस बैठक को लेकर के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी किशोर भारती ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित एवं अनुपस्थित रहे अधिकारियों को लेकर के कोई निर्णय नहीं लिया गया है। क्योंकि यह बैठक ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान के लिए रखा गया था। जिसमें सभी त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों को अपना प्लान देना है। लेकिन बैठक लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सूचना दिया गया था।