नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर के प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले की सुनवाई डीएम भागलपुर ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को किया। बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड के बारह पंचायत समिति सदस्यों में से आठ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख रिंकू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पांच जनवरी को दिया था। पंचायत समिति सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मिलने पर बीडीओ गोपालपुर ने 18 जनवरी को पंचायत समिति की विशेष बैठक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने की तिथि निर्धारित किया था। इस बीच प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी पटना उच्च न्यायालय अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर पंचायत समिति सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर होने की जानकारी देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किये जाने का निर्देश दिये जाने हेतु पहुंचीं।
पटना उच्च न्यायालय ने डीएम भागलपुर को दो दिनों के अंदर मामले की सुनवाई कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। डीएम ने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सभी आठ पंचायत समिति सदस्यों से अलग-अलग तीन चार हस्ताक्षर अपने सामने करवाया। पश्चात अन्य तीन बजे पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम के समक्ष प्रमुख पर अविश्वास जताते हुए हस्ताक्षर किया। प्रमुख रिंकू देवी अपने अधिवक्ता के साथ डीएम के पास पहुंचीं। अधिवक्ता ने कुछ दिन समय दिये जाने की मांग किया लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा दो दिन में मामले का निष्पादन करने की जानकारी देते हुए आधा घंटा का समय दिया। अधिवक्ता ने पंचायत समिति सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर होने की बात डीएम व पंचायत समिति सदस्यों के समक्ष रखा लेकिन पंचायत समिति सदस्यों ने आरोपों को खारिज कर दिया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद डीएम ने फैसला सुरक्षित रखा हैं ।
असंतुष्ट खेमे में जश्न का माहौल-
प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आठ पंचायत समिति सदस्यों की बजाय अब ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों के एकजुट होने से असंतुष्ट खेमे में जश्न का माहौल देखा जा रहा। असंतुष्ट खेमे का प्रतिनिधित्व करने वाली सैदपुर की पंचायत समिति सदस्या रागिनी देवी, तिनटंगा करारी के पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास व गोसाईंगांव के पंचायत समिति सदस्य मनोज झा ने बताया कि एकजुट होकर सभी पंचायत समिति मान सम्मान की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने तक संघर्ष जारी रखेंगे। गोपालपुर डिमाहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी जिनकी भूमिका रिंकू देवी को प्रमुख बनाने में काफी महत्वपूर्ण थी। कहते हैं कि प्रमुख पति दिनकर चौधरी के दुर्व्यवहार से सभी पंचायत समिति सदस्य आक्रोशित हो गये थे। मनमाने तरीके से काम करने की कीमत चुकानी पड रही है।