नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को लिखित आवेदन देकर गोपालपुर पुलिस पर अभियुक्तों को संरक्षण देकर अवैध रूप से जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाया गया है। आवेदक गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव निवासी मुकेश कुमार, पिता-गोपाल साह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि बीते गुरूवार को दिन के करीब 12:00 बजे दोपहर अंचलाधिकारी के आदेशानुसार मौजा-तिनटंगा करारी अंचल गोपालपुर खाता संख्या-2536, खेसरा संख्या-9381. रकवा दो (2) डी० जमीन का नापी प्रशासन (गोपालपुर) के समक्ष सम्पन्न हुआ। जिसमें उक्त भूमि का सीमांकन किया गया । स्थल पर गोपालपुर थाना के सहायक पुलीस अवर निरीक्षक उपेन्द्र मुखिया अपने साथ तीन अन्य कान्सटेबल के सामने ही आरोपी नें सिमेंट का पीलर गाडने से मना करने लगा ओर लाठी डंडे से हमला कर दिया और इनके समक्ष हीं सरगुण मंडल, नितीश मंडल, निलेश मंडल, दिपक मंडल,
नंदा मंडल, विक्रम मंडल, लालो मंडल, सभी पिता अमोल मंडल के पिता-भुसनन्दन मंडल ने प्रशासन के सहयोग से लाठी, इंट से हमला कर घायल कर दिया। विरोध करने पर उपेन्द्र मुखिया ने गाली-गलौज कर धमकी देते हुए बोला कि तुम्हें जेल भेज देगें। गुरूवार की शाम अमोल मंडल पिता-स्व० भूषनंदन मंडल अपने सभी पुत्रो के सहयोग से सीता देवी पति-अमोल मंडल इंट पत्थर से फिर हमलोगों के उपर हमला कर कर दिया तब हमलोग अपनी जान बचाने के लिए घर में छुप गए एवं 112 नं० पर प्रशासन को कॉल किये एवं थानाध्यक्ष गोपालपुर को भी कॉल किये तो लगभग 8:00 बजे सुबह प्रशासन उपेन्द्र मुखिया तीन सिपाही के साथ पहुँचे तो उपेन्द्र मुखिया उग्र होकर मेरे भाई विनोद साह एवं अमोल मंडल एवं उनके पुत्र को गाड़ी में बैठाकर थाना लेकर चले गये एवं उल्टा केस में फसा देने की धमकी देने लगे। इसतरह गोपालपुर प्रशासन के द्वारा अभियुक्तों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। जबकि उचित नापी उनके समक्ष होने के बावजूद भी दखल से वंचित कराने में सहयोग करा रहे है।