


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर पुलिस ने छिनतई के मामले में कोढा में फरार आरोपित दीपक यादव पिता जम्मू यादव के घर को कुर्क कर कोटा थाना में कुर्क किये गये सामान को रखा.बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर में सेवा निवृत्त कनीय अभियंता दयानंद चौधरी से सत्तर हजार रुपये दिन दहाडे छिनतई कर दिया था. यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.
