


नवगछिया पुलिस जिला के
गोपालपुर पुलिस ने एएलटीएफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तिनटंगा करारी 12 सीट दियारा से 15 सौ लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब को बरामद किया है। बरामदगी के बाद सभी अर्ध निर्मित देसी शराब को मौके पर ही पुलिस के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया। जबकि इस कार्रवाई में पुलिस को 3 क्विंटल शक्कर (गुड़) भी बरामद हुआ है। जिसे पुलीस के द्वारा जप्त करते हुए शक्कर से भरे सभी टीन को थाना लाया गया। इस घटना के विरुद्ध पुलीस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

