


नवगछिया पुलिस ने गोपालपुर पुलिस ने हत्या के मामले में एक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना कांड संख्या 549/23, के प्राथमिक अभियुक्त गौतम यादव की पत्नी कविता देवी को पुलीस अवर निरीक्षक उपेन्द्र मुखिया ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताते चलें कि पीछले 10 नवंबर गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो पक्षों के बिच हुए जमीनी विवाद के दौरान हुई मारपीट में दोनो पक्षों के सात लोग घायल हो गये थे। लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट कर एक दूसरे को घायल किया गया था। जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान हो गई थी।

