


गोपालपुर पुलिस ने तीन अलग -अलग मामलों के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोपालपुर थाना कांड संख्या 331/21 के अभियुक्त उसरहिया निवासी मोहम्मद अफरोज पिता मो वकील, कांड संख्या 214/20 के अभियुक्त डिमाहा निवासी रामदास मंडल पिता फौदी मंडल तथा जुन महीने में लूट के आरोपित डिमाहा निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी।
