


गोपालपुर पुलिस ने रेल थाना बिहपुर के कांड संख्या 28/04 के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित गोपालपुर थाना के सैदपुर गोढियारी निवासी पुगो सिंह उर्फ बालमुकुंद सिंह हैं। आरोपित को गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गिरफ्तार कर रेल थाना बिहपुर को सौंप दिया।
