


गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध रूप में घूमने को लेकर के 3 लोगों को हिरासत में लिया जिनके ऊपर संदेह के आधार पर धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर अनुमंडल न्यायालय में प्रस्तुत किया। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि देर रात मधेपुरा जिला के आलम नगर निवासी नवीन कुमार सिंह सहारा के सनम कुमार एवं राजीव कुमार को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया तीनों के पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ लेकिन तीनों को धारा 109 के तहत अनुमंडल न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा।
