

गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गांव में काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को रामकथा के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर काली मंदिर परिसर से बोचाही गंगा घाट से कन्याओं के द्वारा कैलाश भरकर मंदिर परिसर में लाया यहां पर बोरवा के सरल संत के माध्यम से रामकथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस मौके पर सरल संत महाराज रंजन बाबा की ओर से रामकथा का आयोजन देर शाम में हुआ। इस अवसर पर सरल संत रंजन बाबा ने कहा कि रामायण राम चरित्र का वर्णन है। राम का वर्णन पुरुषार्थ का वर्णन है। राजा रामचंद्र जी अपने पुरुषार्थ एवं राज धर्म को लेकर के पुरुषोत्तम बने। उन्होंने कहा कि रामायण मानव को जीवन जीने का ज्ञान देता है इसमें आदमी का पशु एवं मानव के संबंधों को भी बताता है।