गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया स्थित मध्य विद्यालय बेंच डेक्स व अन्य सामग्री नहीं रहने से छात्रों एवं अभिवावकों ने हंगामा किया। ग्रामीण चंदेश्वरी मंडल, रामप्रसाद, विशो शर्मा, कुंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा छह से लेकर आठ वर्ग तक की पढ़ाई होती हैं। छात्र एवं छात्राओं के बैठने के लिए बेंच डेक्स की व्यवस्था नहीं हैं। विद्यालय में साफ सफाई भी ठीक नहीं हैं। चापानल के पास पानी जमा रहता हैं।
सड़ा हुआ पानी बदबु देता हैं। वहीं शिक्षक भी दबी जुबान में कहते हैं शिक्षक के बैठने के लिए भी विद्यालय में कुर्सी नहीं हैं। श्यामपट्ट पर लिखने के चोक तक नहीं हैं। छात्रों के बीच बराबर मारपीट होते रहता हैं। शिक्षकों का छात्रों पर नियंत्रण नहीं हैं। प्रधानाध्यापक रुदल रजक ने बताया कि की ब्रेच डेक्स की समस्या पहले से है।
जब से हम प्रभार में हैं हमारे समय में बेंच डेक्स की खरीद नहीं हुई है।जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यहां पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट मांगा है ब्रेंच व डेस्क की समस्या है। जिसका रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांगा गया है।