


गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के ब्रह्मोत्तर बाध टूटने पर हजारों लोग बाढ़ प्रभावित हो गए है। गाय माल आदमी जानवर सब सड़क पर आ गया है। इसके टूटने को लेकर के सैदपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने प्रखंड मुख्यालय सहित आठ पंचायतों को बाढ से बचाने हेतु किसानों की रैयती जमीन पर बांध का निर्माण करवाया। जलस्तर में वृद्धि होने पर बांध की सुरक्षा भी हमलोग कर रहे थे।परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार बालू भरी बोरियां उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण बांध को नहीं बचाया जा सका।
