


नवगछिया : अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी नवगछिया ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर गोपालपुर प्रखंड के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार, सहयोगी मो जियाउद्दीन व आलोक सिंह पर किसान क्रेडिट कार्ड और ईयर टैगिंग के नाम पर दो हजार चार सौ रुपये लेने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि बााबू टोला कमलाकुंड के आशीष कुमार ने डीएम भागलपुर को आवेदन देकर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व उनके दो सहयोगियों ने किसान क्रेडिट कार्ड व ईयर टैगिंग के नाम पर 13 जुलाई को दो हजार चार सौ रुपये लेने की शिकायत की. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मामले की जांच की.आशीष कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो वीडियो दिया था. जांच में वीडियो क्लिप में आरोप सत्य पाया गया. आवेदन के आलोक में गोपालपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया करेंगे
