नवगछिया : गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. सुकटिया बाजार सैदपुर सड़क मार्ग के महंत स्थान के समीप पानी घुसने से हडकंप मच गया. अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय पहुंचकर तत्काल वहां पर बोरा उपलब्ध कराने को कहा.
इसके बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता के द्वारा महंत स्थान पहुंचकर बोरा डालने का काम किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर पानी का रिसाव आया है. जल संसाधन विभाग के सहयोग से रिसाव को बंद कराया जा रहा है.अंचलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. मगर, जलस्तर में वृद्धि से एक-दो दिन में निचले हिस्से में पानी घुस सकता है. साथ ही दावा किया कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.