


गोपालपुर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख पद के लिये जोड-तोड शुरु हो गया है। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रूबी देवी सहित अधिकांश निवर्तमान पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हार जाने के कारण अधिकांश नये चेहरे पंचायत समिति पद पर काबिज हुए हैं। हालांकि प्रखंड प्रमुख पद के लिये संभावित प्रत्याशियों ने अपने नाम सार्वजनिक नहीं किये हैं। परन्तु दो -तीन नामों की चर्चा खुलेआम है।
