


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में सीओ राजकिशोर शर्मा ने अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र कुमार, सरपंच राजाराम मिस्त्री तथा डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मंकेश्वर सिंह, सरपंच सुबोध यादव सहित दोनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों तथा पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रतिनिधियों ने शराब नहीं पीने एवं पिलाने की भी शपथ लिया गया।बीडीओ वीणा चौधरी ने तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया नगीना पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान तथा सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार, सरपंच देवन हरिजन तथा दोनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों व पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई।
