श्रीमद् भागवत कथा से मृत्यु पर विजय पाया जा सकता है। कथा अमृत के समान होता है। यह बात गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर चैत्र नवरात्रि के मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण के 10 दिवसीय महा कथा यज्ञ के मौके पर पटना के समदर्शी बाबा बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागवत एक ऐसी पुराण कथा है जिसमें खुद राजा परीक्षित को मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए उन्हें सुनना पड़ा है। भागवत में भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु ने जिस तरह से अपने भक्तों को उद्धार किया है। राक्षसों दैत्यों को संघार किया है। इसमें जीवन जीने की कला को बताया है । इस कथा के मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य के द्वारा समदर्शी बाबा को सम्मानित किया एवं स्थानीय लोगों के द्वारा इस कथा में पूर्ण सहयोग देने की बातें कहीं।
गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार April 4, 2022Tags: Gopalpur prakhand ke