गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमला कुंड निवासी बाबूमनि यादव उर्फ़ कमांडो यादव को गोपालपुर पुलिस ने गोपालपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला –
बाबूमनि यादव उर्फ कमांडो यादव अपने पंचायत से पंचायत समिति का सदस्य जाकर गोपालपुर प्रखंड कउपप्रमुख पद पर काबिज हुए हैं. कमांडो यादव के ऊपर हत्या सहित विभिन्न तरह के संगीन मामलों का नामजद आरोपित है. इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर की सीडीपीओ संगीता कुमारी को दो जून की देर रात को कमांडो यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दिया गया.
सीडीपीओ ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेन्द्र कुमार पाल को दिया. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपालपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी देकर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.सीडीपीओ ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग किया. गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा ततकाल मामला दर्ज कर ततकाल बाबूमनि यादव उर्फ़ कमांडो यादव उप प्रमुख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू किया.
आईटी एक्ट के मामले का अनुसंधान सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा किया जाता है .गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है उपप्रमुख कमांडो यादव की गिरफ्तारी किया गया है. उसका अपराधिक इतिहास भी रहा है.देर शाम को सर्किल इंसपैक्टर मार्केण्डे सिंह द्वारा भी पूछताछ किया जा रहा है. सीडीपीओ संगीता कुमारी इस घटना से काफी आहत हैं. तीन दिनों से लगातार छुट्टी पर हैं. वे पिछले कई वर्षों से तीन प्रखंडों के प्रभार में हैं.