गोपालपुर प्रखंड में बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 10 विद्यालय का चयन किया गया हैं। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय को श्रेणी में रखकर चयन किया जाना है। गोपालपुर प्रखंड में 62 विद्यालय में से 10 विद्यालय को चयनित किया गया है। इस विद्यालय की समीक्षा को लेकर के गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने सभी सीआरसीसी के साथ बैठक किया। इस बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जारी किए गए नियमावली के तहत बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार विद्यालयों में जल स्वच्छता एवं साफ सफाई के मानदंड के अलग-अलग प्रणाली का फॉर्मेट को जमा कराया गया।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ साफ सफाई एवं शौचालय के रखरखाव का मानक बनाया गया है। जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के माध्यम से किया गया था जिसमें 10 विद्यालय चयनित क्रमशः आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबू टोला कमला कुंड, प्राथमिक विद्यालय मौधा टोला बड़ी मकनपुर, प्लस टू एसबीसी उच्च विद्यालय लततीपाकर,प्राथमिक विद्यालय लतितपाकर, मध्य विद्यालय पोखरिया, लालजी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकनपुर, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा, मध्य विद्यालय तिरासी को चयनित किया गया है उन्होंने बताया कि इन सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सीआरसीसी के माध्यम से रिपोर्ट कर ऑनलाइन किया जाएगा इसके उपरांत स्टेट एवं नेशनल स्तर पर इसका चयन होना है।