


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।इस आशय का लिखित आवेदन सैदपुर के ग्रामीण शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार ने दिया।अपने आवेदन में शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने लिखा है कि राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु बीडीओ गोपालपुर का चयन गलत हुआ है।प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बीडीओ के राष्ट्रपति पुरस्कार के गलत चयन के विरोध में धरना दिया जायेगा।
