नवगछिया
गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण गुरुवार की सुबह गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है प्रखंड व अंचल कार्यालय के पुराने भवन व अन्य स्थानों पर पानी चारो तरफ फैल गया है. बाढ के कारण प्रखंड कृषि कार्यालय का ताला भी नहीं खुल सका।
सैदपुर -सुकटिया बाजार सडक पर पानी बहने के कारण दियारा के दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया. इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, सैदपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस व कौशल विकास केन्द्र में बाढ का पानी प्रवेश कर गया।
सैदपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री से लेकर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बावजूद ब्रह्मोत्तर बाँध का निर्माण नहीं किये जाने तथा इस बार तीन -चार दिन पूर्व ही फ्लड फायटिंग के तहत बालू भरी बोरियाँ ब्रह्मोत्तर बाँध पर तीन -चार सौ मीटर में दिलवाया गया होता तो शायद स्थिति आज ऐसी नहीं होती।