


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल कराने हेतु गोपालपुर प्रखंड में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न पदों हेतु एनआर कटवाये. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि मुखिया हेतु दस, पंचायत समिति हेतु दस, सरपंच हेतु आठ, वार्ड सदस्यों हेतु 118 व पंच पद हेतु 55 लोगों ने एनआर कटवाये हैं । बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड में चुनाव अंतिम 11वीं चरण में 12 दिसंबर को होना है ।
