


गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी तीनटंगा में शुक्रवार की देर रात अपराधियों द्वारा अपने बासा पर सै घर लौट रहे एक किसान को अपराधियों द्वारा हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिए जाने की बात सामने आई है।घायल युवक तिनटगा निवासी मिसर मंडल के पुत्र टिंकू मंडल है। टिंकू के बायां कान के नीचे गहरे जख्म के निशान हैं। ज़ख्मी युवक को इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टिंकू की पत्नी ने बताया कि- वह अपने पति के साथ अपने बासावटो पर से घर आ रहे थे।

देर रात रास्ते में हीं तीनटेंगा निवासी भूदेव मंडल के पुत्र महेश्वर मंडल व उसके साथ में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने रोक कर पूछा कौन हैं।जिस पर मेरे पति अपना नाम बताते हुए उससे भी पूछा आप कौन हैं।इसी बीच अपराधियों ने टिंकू को बोले रात को इस रास्ते से नहीं जायेगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बकवास होने पर अपराधियों ने मेरे पति को मास्केट की बट से मार कर जख्मी कर दिया। चिकित्सकों ने टिंकू को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।
