


गोपालपुर थाना की पुलिस ने फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित भवानीपुर ओपी के नारायणपुर निवासी जय किशन शर्मा हैं। जय किशन शर्मा के द्वारा फेक आइडी बनाकर लड़की का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था। इस संबंध में पीड़ित लड़की के पिता के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसंधान के दौरान आरोपित का नाम सामने आया। फेसबुक आईडी एवं मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में जय किशन शर्मा ने बताया कि मेरा ननिहाल अभिया गांव हैं। वहीं पर लड़की से जान पहचान हुई थी। नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
