


गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव के रंजीत मंडल को गोपालपुर पुलिस द्वारा बीती रात आधे दर्जन लूट व शराब के मामले में गिरफ्तार किया। गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत मंडल के ऊपर कदवा, रंगरा सहायक थाना में एक एक लूट का मामला दर्ज है।नवगछिया में दो लूट एवं गोपालपुर में शराब का एक मामला दर्ज है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रंगरा में लूट के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य थाने में उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
