


गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर गांव से मनोज कुमार के घर रह रहे आठ वर्षीय सुर्य वनसम कुमार उर्फ भोला गुरुवार के दोपहर से लापता हो गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि लापता होने की सूचना थाना को दे दिया गया है। गोसाई गांव पंचायत के मुखिया अमित कुमार उर्फ धपपू ने बताया कि सूर्यवंशम का घर पकड़ा है। अपने मौसा के यहां रह कर पढ़ाई करता था। इसी को लेकर के गुरुवार को बारिश होने के कारण दोपहर 11से12 बजे तक घर पर ही था। लेकिन बारिश छूटने के बाद वह घर से निकला फिर वापस नहीं आया। गोपालपुर पुलिस ने बताया कि जांच किया जा रहा है।
