गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में पूरक प्रश्न के दौरान गोपालपुर के सड़क का मामला उठाया। विधायक ने प्रश्न किया था कि मालपुर से कमलाकुंड तक यह सड़क व पुल का निर्माण किया जाना हैं। पुल बन गया हैं। किंतु सड़क अभी तक नहीं बना हैं। बाढ़ के समय 25 हजार आवादी को आवागमन के लिए काफी परेशानी होती हैं। यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। आवागमन के लिए केवल नाव ही सहारा होता हैं।
सड़क कब तक बन जायेगा। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आरसीसी ब्रीज व पहुंच पथ बनाया जा रहा हैं। पुल का निर्माण किया जा चुका हैं। पहुंच पथ पर एक ओर मिट्टी भराई हो चुकी हैं। दूसरी तरफ मालपुर की निजी जमीन हैं। इस संबंध में गोपालपुर प्रखंड के अचंलाधिकारी सीमांकन के लिए प्रतिवेदन भेजा जा चुका हैं। सीमांकन के पश्चात जमीन लीज पर लेकर सड़क निर्माण करवाया जायेगा।