गोपालपुर विधान सभा के सभी बीएलओ सामुहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. इस संबंध में गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा हैं. इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा 31 जुलाई को पत्र जारी किया गया था, वहीं शिक्षा विभाग के निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा 28 जुलाई को जारी पत्र में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने का जिक्र किया गया था.
इस दोनों पत्र के आलोक में गोपालपुर विधानसभा के सभी बीएलओ सामुहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. इस संबंध में गोपालपुर विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा हैं. जिसमें बीएलओ राजेश कुमार, दिगंबर राय, अभिनय कुमार, रजनीश कुमार, अमोद कुमार, संतोष कुमार, बिनाेद कुमार यादव, सुमित कुमार मिश्र, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार पासवान, अमित कुमार, मो इरशाद अली, प्रवण कुमार सिंह सहित 52 शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया है.