भले ही अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ हो लेकिन गोपालपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गयी है. इलाके के सम्यक विकास के लिये चार करोड़ रूपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आये अमृतेश सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अमृतेश ने जानकारी देते हुए बताया है वे 15 अक्तूबर को अपना परचा भरेंगे.
इधर दूसरे चरण में होने वाले गोपालपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज चौथी बार चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने शैलेश यादव को टिकट दिया है.
एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को टिकट दिए जाने की चर्चा है. इस बीच गोपालपुर भाजपा में लागातार सेंधमारी जारी है. रंगरा की जिला पार्षद भाजपा नेत्री शबाना आजमी को पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी से टिकट दिया गया है.
जबकि विगत दो दिन पहले नवगछिया ग्रामीण भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने भी पाला बदलकर राष्ट्रीय जनजन पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ढोलबज्जा के मुखिया राजकुमार मंडल ने भी निर्दल चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है.
इधर बिहपुर विधानसभा से भाजपा ने एक बार फिर ई शैलेन्द्र को मैदान में उतारा है तो राजद से इस बार पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट दिया है. जनाधिकार पार्टी ने एक बार फिर अजमेरी मतवाला को टिकट दिया है.