भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, हर समय अपने खासे टिप्पणी पर सुर्खियां बटोरने वाले जदयू के बड़बोले नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने भागलपुर शहर के अभी तक के सभी बने मेयर पद के भूत भविष्य और वर्तमान को शनिवार की दोपहर एक प्रेस वार्ता में बता डाला, चाहे वह कहकशां परवीन हो, वीणा यादव हों, दीपू भुवानिया हो या फिर सीमा शाह, उन्होंने सबो के कार्यकाल एवं उनके व्यक्तिगत विचार व समस्या की कुंडली खंगाल कर रख दी, इतना ही नहीं गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने तो भागलपुर मेयर पद के आगे कौन किस तरह काम करेंगे और जनता को किन्हें वोट देकर जिताना चाहिए यह भी सुनिश्चित कर दिया।
गोपाल मंडल के अनुसार अभी तक के सभी भागलपुर मेयर की कुंडली इस प्रकार है
गोपाल मंडल ने कहा कहकशां परवीन जब भागलपुर की मेयर बनी थी तो उसे सोचने समझने में ही 5 साल गुजर गया वही वीणा यादव को लेकर उन्होंने कहा वह काम क्या करेगी उनके तो पति पत्नी के ही झगड़े में समय बीत गए वही दीपू भुवानिया को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा आप लोग तो जानते ही हैं दीपू भुवानिया तो दीपू भुवानिया है उनके कैसे विचार हैं वह कैसे हैं शहर के सभी लोग जानते हैं ,वह अपने शहर के लिए काम क्या करेंगे? फिर बारी आई निवर्तमान सीमा शाह की तो उन्होंने कहा सीमा शाह को तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है वह जनता के बीच जाकर क्या जवाब देगी,
जनता पूछ रही है 5 साल में क्या आपने काम किया और वह कुछ भी बताने में समर्थ नहीं दिख रही है, वही मेयर पद की प्रत्याशी डॉक्टर बिहारी लाल की पत्नी डॉक्टर वसुंधरा लाल के लिए तो उन्होंने कहा आप लोग उनके क्लीनिक गए होंगे तो किस तरह का बिहेव होता है यह आप लोग जानते होंगे साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डॉक्टर बिहारी लाल की पत्नी डॉक्टर वसुंधरा लाल पैसे वाली हैं उन्हें तो डॉक्टर एनके यादव के तरह एमपी एमएलए के सीट के लिए लड़ना चाहिए था वह तो सभी सीटों को एनके यादव की तरह पैसे से खरीद सकते थे, छोटे-मोटे पचड़े में नहीं पड़ना था साथ ही उन्होंने कहा डॉक्टर बसुंधरा लाल पेशे से चिकित्सक हैं वह जनता को क्या समय दे पाएगी?
इस राजनीतिक सरगर्मी में क्या भूचाल आता है देखने वाली बात होगी
अब देखने वाली बात यह है कि गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का ज्ञान कहां तक सफल हो पाता है और इस पर क्या तीखी प्रतिक्रिया आती है. …..