नवगछिया अनुमंडल मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा झंडोत्तोलन के समय अमर्यादित व्यवहार के मामले में जांच की मांग तेज हो गई है। विधायक के खिलाफ अनैतिक ब्यानों और गाली-गलोज करने का आरोप है, जिसने राष्ट्रीय पर्व के सम्मान को ठेस पहुंचाई है।
इस घटना के बाद, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने इस मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग करते हुए बिहार सरकार, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय अधिकारियों को एक आवेदन सौंपा है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।