


नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत वाले छः सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को किया है. 46.588 लाख की लागत से आरसीडी रोड नियर हाईस्कूल लत्तरा से मिडिल स्कूल तक 1.430 किलोमीटर सड़क, 43.232 लाख की लागत से एनएच 31 से आरसीडी रोड भाया मिडिल स्कूल हरनाथचक 1.200 किलोमीटर सड़क, 34.008 लाख की लागत से आरसीडी रोड मिडिल स्कूल सिंधिया मकंदपुर से चूरा मिल भाया कृष्णमोहन चौधरी हाउस 1.500 किलोमीटर सड़क,

124.263 लाख की लागत से एनएच 31 मुरलीचौक से पचगछिया भाया लत्तरा 4.800 किलोमीटर सड़क, 28.955 लाख की लागत से आरसीडी रोड से लत्तरा 1.430 किलोमीटर लंबी सड़क, 63.630 लाख की लागत से आरसीडी रोड 14 नंबर से भाया नवटोलिया धरहरा तक 3.500 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया.

अलग अलग जगहों पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेद भाव के विकास के लिए समर्पित है. आये दिन भी कई तरह के विकास कार्यों की नींव रखी जायेगी. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मानकेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, दिलीप कुमार मंडल, विधायक पिए मुन्ना जासवाल, प्रमोद सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे.

