सुरक्षा की चाक -चौबंद व्यवस्था के बीच गोपालपुर प्रखंड के 122 व इस्माइलपुर प्रखंड के 70 मतदान केन्द्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ।हालांकि सुबह 10 बजे तक महिला मतदाताओं की लंबी कतार विभिन्न मतदान केन्द्रों पर लगी रही। बुजुर्ग व बीमार मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान करने आये थे।चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की सात स्तरीय व्यवस्था की गई थी।जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, वरीय उप समाहर्त्ता राजस्व राजेश झा राजा भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ विभिनन मतदान केन्द्रों का जायजा दोनों ही प्रखंडों में ले ले रहे थे।
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि स्पर संख्या नौ पर स्थित चलंत मतदान केन्द्र संख्या 122 पर फोन पर बोगस मतदान की सूचना दी गई।उन्होंने उक्त मतदान केन्द्र पर बताया कि बोगस मतदान की सूचना गलत निकली। इसलिए थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना प्रभारी को फोन पर गलत सूचना देने वाले को नोटिस भेज कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिये है।