अंतिम 11 में चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वही चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रूपम प्रिया राज देवी ने कहा कि हर घर में सिलाई मशीन का कार्य होता है महिलाएं अपना ब्लाउज पेटीकोट का निर्माण करती हैं । साड़ी का फॉल इत्यादि से शुरुआत करती है सिलाई मशीन एक ऐसा मशीन है जिसे सब लोग जानते हैं और पहचानते हैं ।
इसलिए भी गोपालपुर के मतदाता सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे । एक ऐसा प्रत्याशी जो आपके लिए आपके सुख दुख में आपके साथ हिम्मत बना कर रहे ऐसा नहीं कि उसका प्रतिनिधि ही सब कुछ करें और उनके नाम पर और उनके चेहरे पर आप मतदान करेंगे । वहीं चुनाव चिन्ह के बाद जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी नें गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें सिलाई मशीन छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।