

भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में 15 जून को सुमेश मंडल की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज ने बताया कि इस हत्याकांड में एक नामजद अभियुक्त और तीन अज्ञात अपराधी शामिल थे। नामजद अभियुक्त को गोराडीह पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर गोराडीह थाना पुलिस और डिआइयु की टीम ने सत्तन यादव, विनोद दास और रंजीत वर्मा को गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

सत्तन यादव पहले से भी भागलपुर के कई थानों का अभियुक्त रहा है, जिससे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा होता है। पुलिस की इस कार्रवाई से गोराडीह क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति मजबूत हुई है और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
